Akshay Kumar FAU-G Game: PUBG को टक्कर देने आ रहा है भारत का FAU-G Action game जानिए इस Game के बारे में कुछ खास बातें
लोकप्रिय ऑनलाइन गेम PUBG पर भारत सरकार ने बीते दिन बैन लगा दिया. भारत सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल एप पर बैन लगाया.इसके चलते भारतीय PUBG गेम users में निराशा छाई हुई थी पर अब PUBG के जवाब में भारत की एक कंपनी ने ऑनलाइन गेम लांच किया है. इसका फीचर्स भी काफी हद तक पबजी जैसा ही होगा. इस गेमिंग एप का नाम फौजी है. इस FAU-G एक्शन गेम को कर्नाटक बेस्ड कंपनी एन कोर गेम्स ने design किया कहा जा रहा है यह एक्शन गेम भी काफी हद तक pubg जैसा feeling देगा और हमारे भारतीय गेम यूज़र्स के बीच लोकप्रिय होगी आइये देखते है इस game में हमे क्या latest feature देखने को मिलेगी।
बताया जा रहा है इस गेम को make in india के तहत बनाया जा रहा है यानी कि ये स्वदेसी मोबाइल गेम होगी और यह faug गेम भारतीय सेना पर समर्पित है हालांकि कंपनी का ये भी कहना है कि इससे होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारतीय सेना के शहीद जवानों की फैमिली को दिया जायेगा कंपनी का कहना है कि इस गेम में पहला leval गलवान घाटी से जुड़ी होगी।आपको बता दूँ ये वही गलवान वैली है' जहाँ पर चीनी सैनिको के साथ झड़प हुई थी इस game को अक्षय कुमार बनवा रहे है आप जानते ही होंगे अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा से army के लिए समय समय पर पैसा डोनेट करते रहे है और इस बार फिर एक बड़ा निर्णय लिया है
कब लांच होगा FAU-G game
इस Fau-G गेम की बारे में. कंपनी का कहना है यह गेम जल्द ही अक्टूबर महीने तक तक लांच हो जाएगी औरकंपनी को उम्मीद है कि इस लांचिंग के बाद तकरीबन 20 करोड़ मोबाइल यूजर्स फौजी गेम को इस्टॉल करेंगे.
Pub-G game के बारे मे
पबजी गेम जापान की थ्रिलर फिल्म बैटल रोयल पर आधारित है जिसमें सरकार स्टूडेंट्स को युद्ध के मैदान में भेज देती है. पबजी भारत सहित कई देशों में काफी पॉपुलर हुआ. और यह भारतीय यूज़र्स के बीच भी काफी लोकप्रिय रहा पर भारत सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल एप पर बैन लगाया.उसके बाद से कई भारतीयों game users ने अपनी इमोशन्स को मिम्स के जरिये tweet की ।
इन्हें भी जानिए-फ्रॉड काल क्या है इसे कैसे पहचाने और बचने के तरीके
इन्हें भी जानिए -jio mart क्या है जानिए इसके बारे में हिंदी में
0 Comments